फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के नयापुरा के पास शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ठीपुरी निवासी देव प्रकाश पुत्र लाखन सिंह अपनी बाइक से बाह की ओर से गांव लौट रहे थे। तभी अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उठवाया और तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया,। ग्रामीणों का कहना है कि नयापुरा के पास अक्सर आवारा जानवर सड़क पर आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
लोगों ने प्रशासन से इस पर ध्यान देने और आवारा पशुओं को नियंत्रित करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है और मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता