आगरा। शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित रोजर शू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने मात्र 72 घंटों में पर्दाफाश कर दिया है। फैक्ट्री मालिक दीपक बुद्धिराजा ने 19 जनवरी को तहरीर दी थी कि रविवार रात फैक्ट्री की पहली मंजिल पर दरवाजा तोड़कर चोर घुसे और तिजोरी से 65 लाख रुपये नकद के साथ सोने, चांदी और हीरे के जेवरात (बाजार मूल्य 5 करोड़ से ज्यादा) चुरा ले गए।
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मामले की गंभीरता देखते हुए विशेष टीम गठित की। डीसीपी सिटी अली अब्बास और एसीपी अक्षय माहदिक के नेतृत्व में जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। पहले फैक्ट्री के एक कर्मचारी पर शक हुआ, जिसके बाद जांच की सुई कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपम शर्मा पर टिकी।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ – अनुपम ही इस चोरी का मास्टरमाइंड निकला! उसने अपनी गर्लफ्रेंड की ‘हाई-फाई’ डिमांड पूरी करने और बेंगलुरु में सेटल होने के लिए यह वारदात की साजिश रची। गर्लफ्रेंड की लग्जरी लाइफस्टाइल की चाहत में उसने अपने सगे भाई अनुराग शर्मा और दोस्त संजय उर्फ संजू को साथ मिलाया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर जमीन खोदकर छिपाया गया माल बरामद किया गया, जिसमें:
- 66.33 लाख रुपये नकद
- पौने 4 किलो से ज्यादा सोना (ज्वैलरी के रूप में)
- साढ़े 5 किलो चांदी
- हीरे जड़े जेवरात और अन्य कीमती सामान
कुल बरामदगी की अनुमानित कीमत 7.70 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह आगरा पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी रिकवरी में से एक मानी जा रही है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह चोरी का मामला नहीं, बल्कि विश्वासघात और लालच की कहानी है। हमने रिकॉर्ड समय में खुलासा किया और पूरा माल बरामद कर लिया। जांच जारी है कि क्या और कोई शामिल था या यह रकम/जेवरात कहीं और से भी आई है।”





