वकील रिजवान और सनी के बीच हवाला कनेक्शन उजागर, अब तक 8 गिरफ्तार
नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान आरोपी संदीप उर्फ सनी और युवा वकील रिजवान के बीच पैसों के लेनदेन के सबूत मिले हैं। यह रकम विदेशी ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है।
मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस के अनुसार, पुलिस रिमांड पर चल रहे संदीप उर्फ सनी से पूछताछ में सामने आया कि उसका मुख्य आरोपी युवा वकील रिजवान के साथ आर्थिक लेनदेन था। जांच में यह पुष्टि हुई है कि रिजवान के बैंक खाते से सनी को 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जिसे हवाला नेटवर्क से जुड़ा माना जा रहा है।
डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि इस केस की शुरुआत 26 नवंबर को युवा वकील रिजवान की गिरफ्तारी से हुई थी। जांच में सामने आया कि रिजवान पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था और देशविरोधी गतिविधियों के लिए फंडिंग में शामिल था। पूछताछ के दौरान उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी अहम जानकारियां मिलीं, जिसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ी।
पुलिस के अनुसार, पंजाब से एक मिठाई विक्रेता सहित कई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 29 दिसंबर को संगरूर निवासी संदीप उर्फ सनी और उसके एक साथी को पकड़ा गया था। सनी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें से एक दिन का रिमांड अभी शेष है। अब तक इस मामले में कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि सनी विदेशी ड्रग्स डीलरों के सीधे संपर्क में था। उसका परिवार भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त पाया गया है। सनी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसके भाई और मां पर भी कई मामले चल रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क विदेशी नागरिकों से जुड़ा हुआ है, जहां ड्रग्स की कमाई को हवाला के जरिए इधर-उधर किया जाता था। इसी चैनल से टेरर फंडिंग की आशंका सामने आई है। तावडू सदर थाने में दर्ज इस केस की जांच जारी है और पुलिस ने आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों के संकेत दिए हैं।





