आगरा: थाना शमसाबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गोवंश तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और एक आइसर कैंटर वाहन जब्त किया, जिसमें 9 गोवंश (7 गायें और 2 बछड़े) को अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जाया जा रहा था। सभी गोवंश को सुरक्षित मुक्त कराकर गौशाला भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र त्यागी (पुत्र पप्पू त्यागी, निवासी पुस्तैना, इरादतनगर, आगरा) और शकील (पुत्र भुल्लू, निवासी खवानी गढ़ी, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आइसर कैंटर की मदद से इन गोवंशों की अवैध तस्करी कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें गोवंश बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने तस्करी की बात कबूल कर ली। उनके खिलाफ गोवंश वध निषेध अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई हुई।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी के नेतृत्व में संपन्न हुई। पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोवंश तस्करी के खिलाफ अभियान सख्ती से जारी रहेगा।





