• त्योहारी सीजन में मुरैना प्रशासन की सख्ती — डेयरियों पर छापा, लिए गए दूध व मावा के सैंपल
• मुरैना में मिलावटखोरी पर लगाम — एसडीएम की अगुवाई में फूड विभाग की कार्रवाई
दूध-पनीर के नाम पर मिलावटखोरी नहीं चलेगी — मुरैना में प्रशासन की बड़ी जांच
मुरैना/मप्र। कलेक्टर लोकेश कुमार राचमन्द्र जांगिड़ के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम मुरैना बी.एस. कुशवाह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुरैना नगर निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न दूध डेयरियों, पनीर एवं मावा विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई की।
खाद्य विभाग के अधिकारी अवनीश गुप्ता सहित टीम ने हाकिम डेयरी सहित कई प्रतिष्ठानों पर जांच की और दूध, खोया, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादों के सैंपल एकत्रित किए, जिन्हें आगे लैब जांच हेतु भेजा गया है।
एसडीएम मुरैना बी.एस. कुशवाह ने बताया कि यह कार्रवाई त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सैंपल में मिलावट पाई गई, तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया, वहीं आम जनता ने खाद्य विभाग के इस कदम की सराहना की है।
_______________
जिला ब्यूरो चीफ मुरैना— मुहम्मद इसरार खान,