फतेहाबाद/आगरा: थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम एवं सर्विलांस सेल पूर्वी जोन की संयुक्त कार्रवाई में ट्रांसफार्मर का तार चोरी करने वाले दो अभियुक्त विजय उर्फ विनय बघेल एवं सर्वेश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त ईको कार, 10,000 रुपये, एल्युमिनियम तार, रिंच, पाना, हथौड़ा, प्लास, रस्सी, आरी ब्लेड समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए। आरोपी विजय से 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी मिले।
14–15 जनवरी 2026 को एकथरा मोड़ के पास ट्रांसफार्मर से कॉपर तार चोरी करने और गार्ड रूम से मोबाइल व 2,000 रुपये चोरी करने के मामले में थाना बमरौली कटारा में मु0अ0सं0 07/26 और 08/26 पंजीकृत थे। इसके अलावा थाना फतेहाबाद क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तार और तेल चोरी की घटना में भी आरोपी शामिल पाए गए, जिसमें मु0अ0सं0 16/26 दर्ज है।
डीसीपी पूर्वी जोन श्री अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में एसीपी फतेहाबाद की निगरानी में टीमों का गठन किया गया था। 24 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर नवामील चौराहे से दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथियों रूपकिशोर उर्फ रूपा, करन बाबू, अजीत उर्फ डमरू और कमलेश उर्फ अच्चे के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें कर तारों को बाह मार्केट में अनुज गुप्ता उर्फ वसन्ता की दुकान पर बेचते थे। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धाराओं में वृद्धि की है।
इटावा पुलिस द्वारा इनके अन्य साथियों को 20 जनवरी को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब फरार अभियुक्त अनुज गुप्ता उर्फ वसन्ता और बिल्लू की तलाश कर रही है।गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष हरीश शर्मा, प्रभारी सर्विलांस सेल सचिन तोमर, उपनिरीक्षक विश्वजीत राणा, म0उ0नि0 कंचन चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





