फतेहाबाद/आगरा: थाना निबोहरा पुलिस टीम एवं सर्विलांस सेल पूर्वी जोन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 05 मोबाइल फोन (जिनमें 04 चोरी के) तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा एवं श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में तथा श्री अभिषेक अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा के कुशल नेतृत्व में की गई। अवैध गतिविधियों व मोबाइल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद द्वारा थाना निबोहरा पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में सोमवार रात्रि मे थाना प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में थाना निबोहरा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम शाहवेद से निबोहरा की ओर महादेव मंदिर के पास से दो अभियुक्तों देवसुख पुत्र मोतीलाल एवं दुर्गेश पुत्र यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में अभियुक्तों के पास से 05 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें से 04 मोबाइल चोरी के पाए गए, जबकि 01 मोबाइल अभियुक्त का स्वयं का बताया गया। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने एक अन्य साथी धीरेन्द्र पुत्र शिवलाल के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि उनका साथी धीरेन्द्र, जो वर्तमान में अहमदाबाद में काम करता है, वहां से भी मोबाइल चोरी कर आगरा लाता था। बरामद चोरी के मोबाइल फोन अभियुक्तगण बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थाना निबोहरा पर मु0अ0सं0 100/25 धारा 303(2)/317(2)/112 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम गढ़ी जहान थाना निबोहरा की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार गौतम, उप निरीक्षक श्री सचिन तोमर (प्रभारी सर्विलांस सेल पूर्वी जोन), उप निरीक्षक श्री गौरव कुमार, उप निरीक्षक श्री संजीव कुमार, उप निरीक्षक श्री विजय कपाड़िया, उप निरीक्षक श्री प्रवीन कुमार सहित आदि टीम में मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





