मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 140-140 ग्राम अवैध नशीला पाउडर एल्प्राजोलम बरामद हुआ है।
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।पहले अभियुक्त राजू पुत्र लच्छी निवासी मीना नगर, रेलवे स्टेशन के पास, थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा (उम्र 29 वर्ष) को बैंक कॉलोनी के पास खाली ग्राउंड से दिनांक 01.11.2025 को रात 10:40 बजे गिरफ्तार किया गया।
वहीं, दूसरे अभियुक्त दीपक पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम शोभापुर, थाना जयसिंहनगर, जनपद सागर (मध्य प्रदेश, उम्र 40 वर्ष) को ध्रुव घाट पुल के नीचे से दिनांक 02.11.2025 को रात 12:55 बजे गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/22 के अंतर्गत क्रमशः मु0अ0सं0 690/2025 व 691/2025 पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

🔸 बरामदगी का विवरण —

140 ग्राम अवैध नशीला पाउडर एल्प्राजोलम (राजू)

140 ग्राम अवैध नशीला पाउडर एल्प्राजोलम (दीपक)


🔸 अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास —
राजू पर पूर्व में आयुध अधिनियम, आबकारी अधिनियम एवं चोरी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।
दीपक पर भी आबकारी अधिनियम के तहत पहले से मुकदमे दर्ज हैं।

🔸 गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
1️⃣ प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा
2️⃣ उ0नि0 विपिन तोमर
3️⃣ उ0नि0 मुश्ताक मेहदी
4️⃣ उ0नि0 आमोद कुमार
5️⃣ उ0नि0 अनुज तोमर
6️⃣ है0का0 नारायण सिंह
7️⃣ का0 धर्मेन्द्र
8️⃣ का0 महेन्द्र प्रताप
9️⃣ का0 दीपक कुमार

थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध व्यापार में लिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version