फतेहाबाद/आगरा: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी आगरा के निर्देशन में चल रहे प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी विभाग ने थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 शैलेश कुमार नाहर ने अपने स्टाफ एवं थाना फतेहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवंती बाई तिराहा स्थित देसी शराब की दुकान के पास स्थित एक दुकान पर आकस्मिक दबिश दी।
इस दौरान जांच में एक व्यक्ति रितिक धाकरे पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कल्याणपुर, थाना फतेहाबाद के पास से 24 केन किंगफिशर ब्रांड स्ट्रांग बीयर तथा 23 केन टूवर्ग ब्रांड स्ट्रांग बीयर बरामद की गईं।
आबकारी टीम ने मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना फतेहाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






