एटा: दिनांक 15.11.2025 को वादी संजीव कुमार शुक्ला पुत्र प्रदीप कुमार शुक्ला निवासी क्वार्सी अलीगढ़ द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दी कि दिनांक 13.11.2025 को गाडी संख्या UP 81 FT 4810 से मैसर्स ए०वी०डी०एल० डिस्टिलरीज अलीगढ (यूपी) से मेसर्स नीलम सिंह FL-2 सोनभद्र के लिये 460 पेटी अंग्रेजी शराब लोड कर निकला जिसका ड्राइवर पवन कुमार पुत्र भगवती प्रसाद सिंह निवासी हैबतपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ था, बीच रास्ते में थाना क्षेत्र कोतवाली देहात एटा के पास रात करीब 10.44 बजे दूसरे ड्राइवर द्वारा डिपर देकर रोककर बताया कि गाडी का तिरपाल पिछे से कटा हुआ है जिसमें शराब की काफी पेटी चोरी हो गयी हैं। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात एटा पर मुअस– 425/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाशित में आए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके व निशानदेही से घटना में प्रयुक्त टेम्पो, एक मोटरसाइकिल, 03 पेटी शराब 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. शिवम उर्फ वासु पुत्र रमेशचन्द्र निवासी दारापुर नगला थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ उम्र करीब 21 वर्ष
2. पप्पू उर्फ चाचा पुत्र निहाल सिंह निवासी रतरोई थाना गंगीरी जिला अलीगढ उम्र करीब 32 वर्ष
3. रोहित पुत्र छिद्दन सिंह निवासी तालसपुर नियर पीएसी रामघाट रोड थाना क्वार्सी जिला अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष
4. प्रशान्त उर्फ चिकना पुत्र वीरपाल सिंह निवासी पंचबिहार कालोनी गली नं0 05 थाना क्वार्सी जिला अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास

अभि0 शिवम उर्फ वासु पुत्र रमेशचन्द्र निवासी दारापुर नगला थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ
1. मु0अ0सं0 923/24 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ
2. मु0अ0सं0 926/24 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ
3. मु0अ0सं0 331/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ
4. मु0अ0सं0 60/25 धारा 60(1) आव0 अधिनियम व धारा 305/317(2) बीएनएस थाना महुआ खेडा जिला अलीगढ
5. मु0अ0सं0 425/2025 धारा 303(2) व बढोत्तरी धारा 317(2) 318(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा

अभि0 पप्पू उर्फ चाचा पुत्र निहाल सिंह निवासी रतरोई थाना गंगीरी जिला अलीगढ
1. मु0अ0सं0 40/20 धारा 13 जी एक्ट थाना गंगीरी जिला अलीगढ
2. मु0अ0सं0 175/22 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना गंगीरी जिला अलीगढ
3. मु0अ0सं0 425/2025 धारा 303(2) व बढोत्तरी धारा 317(2) 318(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा

अभि0 प्रशान्त उर्फ चिकना पुत्र वीरपाल सिंह निवासी पंचबिहार कालोनी गली नं0 05 थाना क्वार्सी जिला अलीगढ
1. मु0अ0सं0 140/23 धारा 60(1) आव0 अधिनियम व धारा 414 भादवि थाना क्वार्शी जिला अलीगढ
2. मु0अ0सं0 1158/23 धारा 414 भादवि थाना क्वार्शी जिला अलीगढ
3. मु0अ0सं0 829/24 धारा 60/63 आव0 अधिनियम थाना क्वार्शी जिला अलीगढ
4. मु0अ0सं0 425/2025 धारा 303(2) व बढोत्तरी धारा 317(2) 318(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा

अभि0 रोहित पुत्र छिद्दन सिंह निवासी तालसपुर नियर पीएसी रामघाट रोड थाना क्वार्सी जिला अलीगढ
1. मु0अ0सं0 129/24 धारा 411/ 414 भादवि थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ
2. मु0अ0सं0 136/22 धारा 60(1)/72 आव0 अधिनियम थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ
3. मु0अ0सं0 140/23 धारा 60(1) आव0 अधिनियम व धारा 414 भादवि थाना क्वार्शी जिला अलीगढ
4. मु0अ0सं0 133/24 धारा 303(2)/317(2) थाना मडराक जिला अलीगढ
5. मु0अ0सं0 255/25 धारा 60(1) आव0 अधि0 थाना महुआ खेडा जिला अलीगढ
6. मु0अ0सं0 332/25 धारा 60(1) आव0 अधिनियम थाना महुआ खेडा जिला अलीगढ
7. मु0अ0सं0 829/24 धारा 60/63 आव0 अधिनियम व धारा 3(5)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना क्वार्शी जिला अलीगढ
8. मु0अ0सं0 405/24 धारा 60(1)/72 आव0 अधिनियम व धारा 111/303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना अतरौली जिला अलीगढ
9. मु0अ0सं0 356/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व धारा 399/402/411 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस
10. मु0अ0सं0 425/2025 धारा 303(2) व बढोत्तरी धारा 317(2) 318(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात एटा

बरामदगी
1. घटना में प्रयुक्त टेम्पो
2. एक मोटरसाइकिल
3. 03 पेटी शराब
4. 03 मोबाइल फोन
5. 37500 रुपए

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्र0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार गौतम
2.उ0नि0 श्री दुलीचन्द्र
3.उ0नि0 श्री महेशचन्द्र
4.है0का0 35 ब्रह्मजीत सिंह
5.का0 1193 जयवीर सिंह
6.का0 1133 रवि कुमार

स्वाट / सर्विलांस टीम
01.उ0नि0 श्री श्रवण कुमार निगम
02.उ0नि0 श्री अंकुश राघव
03.है0का0 भूपेन्द्र सिहं
04.है0का0 श्रीचन्द
05.है0का0 पूरन सिंह
06 है0का0 संदीप राघव
07.है0का0 ज्ञानवीर
08.है0का0 विष्णु शर्मा
09.का0 अंकुर मलिक
10.का0 राहुल लौर
11.का0 लोकेश कुमार
12.का0 दीपक त्रिवेदी

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version