गुरसरांय/झांसी। थाना परिसर गुरसरांय में शनिवार दोपहर 2:00 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह ने की।समाधान दिवस में कुल पांच शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से तीन राजस्व विभाग और दो पुलिस विभाग से संबंधित था।
पुलिस विभाग से संबंधित दो मामले व राजस्व विभाग से संबंधित दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।वहीं राजस्व विभाग से संबंधित शेष एक शिकायती पत्र को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अनुज डेंगरे, प्रकाश दीक्षित नगर पालिका, शिवम सिंह लेखपाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – रोहित साहू

