फतेहाबाद/आगरा। गांव रूपपुर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, गांव में गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
किसान दीपक पुत्र शिवकुमार ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद भर रहा था, तभी तार गिरते ही उसने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रॉली में खाद भरने आए मजदूर जयप्रकाश पुत्र बेनीराम और पातीराम पुत्र सुरेश भी बाल-बाल बच गए।
ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर विद्युत लाइन के बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जेई शिव प्रसाद और लाइनमैन शैलेंद्र रतन वर्मा पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग जल्द से जल्द गांव की जर्जर लाइनों को बदले, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






