फतेहाबाद/आगरा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को फतेहाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने और यमुना व उटंगन नदियों में जलस्तर बढ़ने से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की गई।
तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि फतेहाबाद क्षेत्र में डीएपी खाद की भारी कमी है। बुवाई का समय नजदीक होने के कारण डीएपी की लगातार कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं।
कार्यकर्ताओं ने जरौली की समिति पर डीएपी उपलब्ध कराने और सभी सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि जरौली की समिति का भवन सुरक्षित होने के बावजूद किसानों को खाद के लिए दूसरी समिति पर जाना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यमुना और उटंगन नदियों का जलस्तर बढ़ने से खराब हुई फसलों के नुकसान के मुआवजे की भी मांग की गई। किसानों ने प्रशासन से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इस दौरान एसडीएम स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें सुरेंद्र सिंह जादौन, गोविंद सेथिया, जनदर सिंह जादौन, रंजीत कुशवाहा, नरेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह कुशवाहा सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता