फतेहाबाद/आगरा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार को डीएपी एवं यूरिया खाद की किल्लत को लेकर शिकायती पत्र सौंपा।

कहा कि वर्तमान समय में तहसील क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। फसलों की बुवाई का समय नजदीक होने से किसानों में गहरी चिंता व्याप्त है।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि खाद की कमी के चलते कई स्थानों पर कालाबाजारी और ओवररेटिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे गरीब किसानों को और अधिक कठिनाई हो रही है।

समय पर खाद उपलब्ध न होने से फसलें खराब होने के कगार पर हैं, जिसका सीधा असर किसानों की आजीविका पर पड़ेगा।

तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर ने कहा कि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। खाद वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने की भी मांग की गई।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन शमशाबाद चौराहे पर पूरे दल के साथ चक्का जाम करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के साथ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, वासुदेव, सर्वेश कुमार, ब्रह्मलाल, जितेंद्र कुमार, विष्णु वर्मा और छोटेलाल रघुवंशी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version