जिला नजर – संवाददाता
फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद के रामलीला ग्राउंड जूनियर हाई स्कूल चल रही रामलीला में आज रविवार को वृंदावन से आए महावीर जी आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा भरत मिलाप और जयंत कंगरूप की लीलाओं का मनोहारी मंचन किया।
रामलीला मैदान में भरत मिलाप की लीला देख दर्शन द्रवित हो उठे मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने रामलीला में दिखाया गया कि श्री राम जानकी जी और लक्ष्मण जी चित्रकूट पहुंच चुके हैं सुमंत जी अयोध्या लौटकर महाराज दशरथ को पूरा वृतांत सुनाते हैं राजा दशरथ देह त्याग देते हैं।
जब भरत को राजा दशरथ के देह त्याग की सूचना ननिहाल में मिलती है तो भरत अयोध्या लौटने के बाद वह कैकई को धिक्कारते हैं और श्री राम से मिलने चित्रकूट जाते हैं चित्रकूट में चारों भाइयों का मिलन होता है।
भरत श्री राम से अयोध्या लौटने की प्रार्थना करते हैं लेकिन वह उन्हें समझा बूझाकर वापस अयोध्या लौटा देते हैं श्री राम के चरण पादुका लेकर भरत अयोध्या लौट आते हैं और सिंहासन पर प्रभु श्री राम की चरण पादुका रख राज काज करते हैं इससे आगे कलाकारों द्वारा जयंत कंगारू आदि की लीलाओं का मनोहारी मंचन किया।
वहीं स्वयंसेवक पदाधिकारी द्वारा रामलीला मंच पर पहुंचकर प्रभु श्री राम की आरती की गई इस दौरान स्वयं सेवक संघ के श्री भगवान कसेरे,अशोक अनबारिया, आनंद शर्मा, मास्टर कन्हैयालाल, राकेश गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, राम लीला कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत चक और कमेटी पदाधिकारीयो द्वारा श्री राम जानकी जी और लक्ष्मण की आरती उतारी कस्बा के रामलीला ग्राउंड में दिनों दिन भीड़ बढ़ती जा रही है