बस्ती। गुरूवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि प्रदेश में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों पर बढते जुल्म, अत्याचार मामलो में पीड़ितो को त्वरित न्याय दिलाया जाय। ज्ञापन में चेतावनी दिया गया है कि यदि न्याय न मिला तो 18 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर रैली और प्रदर्शन किया जायेगा।
इसी कड़ी में भारत मुक्ति मोर्चा महिला विंग जिलाध्यक्ष सरिता भारती का पुलिसिया उत्पीड़न बंद किये जाने, पैकोलिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी दलित शांति देवी पत्नी अमरनाथ के पुत्र नरसिंह अयूर उर्फ विवेक कुमार का गांव के ही परमजीत सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह, पैकोलिया थाना क्षेत्र के इटवाराजा निवासी रामनवल वर्मा आदि के द्वारा जमीनी विवाद में अपहरण कर मारने पीटने के मामले में दोषियों के विरूद्ध न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष रितिक कुमार, जिला उपाध्यक्ष अंकुर गौतम ने मामलों का समर्थन करते हुये कहा है कि समस्याओं का समाधान कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि यदि उत्पीड़न, जुल्म, अत्याचार मामलों में न्याय न मिला तो चरणबद्ध आन्दोलन को जारी रखा जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बुद्धेश राना, सरिता भारती, हृदय गौतम, अमरजीत आर्य, ठाकुर प्रेमनन्दबंशी, रंजीत गौतम, दिनेश कुमार, चन्द्र प्रकाश, मोहित लाल, राम सुमेर यादव, विकास, पवन गौतम, दीपक कुमार, सीताराम भारती, सुग्रीव चौधरी, मेहीलाल आदि शामिल रहे।






