बाह (आगरा)। ग्रामीण भारत को जागरूक, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाया गया। विकसित भारत–जी राम जी अभियान (VB-G RAM G) के तहत फतेहपुर सीकरी सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगला इमली में विशाल कृषक-श्रमिक चौपाल को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों, श्रमिकों और ग्रामीणों से सांसद ने सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और सुझाव लिए।
सांसद राजकुमार चाहर का मुख्य संदेश:
यह अभियान सिर्फ सरकारी पहल नहीं, बल्कि गांव, किसान और श्रमिक को विकास के केंद्र में लाने का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाएं अब जमीनी स्तर पर असर दिखा रही हैं – अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और विभिन्न श्रमिक कल्याण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि ये योजनाएं किसानों-श्रमिकों के जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बना रही हैं।
सांसद ने विशेष आह्वान किया – ग्रामीण युवा सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लें और जानकारी उन तक पहुंचाएं जो अभी मुख्यधारा से जुड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कार्यक्रम में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा साफ दिखी – भारी जनसहभागिता से साफ है कि विकसित भारत–जी राम जी अभियान गांव-गांव में मजबूत पकड़ बना रहा है।
यह अभियान मनरेगा के नए स्वरूप VB-G RAM G (विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन-ग्रामीण) से जुड़ा है, जिसमें ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन रोजगार की गारंटी दी गई है – पहले के 100 दिनों से ज्यादा। योगी सरकार और केंद्र की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, गरीबी मुक्त और स्वावलंबी गांव बनाने पर फोकस कर रही है।
विशेष उपस्थिति:
पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, नितिन वर्मा, कृष्णपाल सिंह जरार, देवेंद्र रावत, राजेश कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र भदौरिया, शिवकुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार, एसीपी हरिशंकर शुक्ला, कप्तान सिंह निषाद, सतेंद्र बरुआ, अनिरुद्ध सिंह, रविन्द्र प्रधान, अनुज शर्मा, सोनू सैंथिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।





