फतेहाबाद/आगरा: प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति-फेस-5 के अंतर्गत मंगलवार को विकास खंड बरौली अहीर और फतेहाबाद में महाष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद व उपहार वितरित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्र बालिकाओं के फॉर्म भी भरवाए गए।
बरौली अहीर में कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख उत्तम सिंह, खंड विकास अधिकारी गामा सिंह यादव, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता सिंह, सभी सहायक विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी ऋतू वर्मा तथा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश पटेल मौजूद रहे।
वहीं फतेहाबाद में भाजपा जिला मंत्री बबीता चौहान ने बालिकाओं का विधिवत पूजन कर उन्हें केला, सेव, हलुआ और चने खिलाए। उपहार स्वरूप कॉपी, रूल और रबड़ भेंट किए गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, एडीओ आईएसबी एमपी सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू शर्मा तथा प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से आरसी नाज भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद