आगरा। 18 साल पहले अपने भाई की हत्या करने के मामले में बेदरिया राम गजक व्यवसाई को दोषी मानते हुए कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
16 नवंबर 2007 को ताजगंज क्षेत्र में हरि सिंह ने अपने बड़े भाई को तलवार से काट दिया था। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हरि सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 18 साल तक चले इस मुकदमे में कई गवाहों के बयान हुए। न्यायालय ने माना हरी सिंह ने अपने भाई पर जानलेवा हमला किया था जिसमें उनकी मौत हुई थी। अदालत ने कहा कानून ऐसे अपराध को नजरअंदाज नहीं कर सकता।