बस्ती । बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद गांधी कला भवन के साथ ही अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थापक उदयशंकर दूबे को उनके 58 वें पुण्य तिथि पर याद किया गया। कला प्रसार समिति के सचिव हरिस्वरूप दूबे के संयोजन में कलेक्टेªट परिसर के निकट आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे ने अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही गांधी कला भवन का निर्माण कराया।
पुण्य तिथि पर पर आयोजित कार्यक्रम में वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ल, शेषनाथ पाठक, विद्या प्रसाद पाण्डेय, आदि ने प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हें नमन् किया। कार्यक्रम में सूर्य कान्त तिवारी, पद्मेश दूबे, शिवाकान्त तिवारी, विश्म्भर पाण्डेय, रमेश, पूजा चौधरी, रश्मि दूबे, पूनम शुक्ला, अपूर्व शुक्ल, विनय दूबे, अरविन्द तिवारी, जगराम, मेहीलाल आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version