फतेहाबाद/आगरा: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती जी का जन्म हुआ था। इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है इस दिन पीले वस्त्र पहने जाते हैं और पीले फूल और पीले चावल से मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
फतेहाबाद महिला मंडल की बहनों ने बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा मंदिर आजाद गली में बहुत ही धूमधाम से सरस्वती मैया की पूजा आराधना करके केंद्रीय संयोजक रेनू संजय अनवरिया के नेतृत्व में मनाया। मां सरस्वती मैया की झांकी प्रस्तुत की।
भजन गाए और सभी ने मां सरस्वती मैया की आरती उतारी। बेटी को पुरस्कृत किया गया और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर रेनू गुप्ता, मीना गुप्ता, शारदा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, अंजू गुप्ता, गीता गुप्ता, रिंकी गुप्ता, राखी गुप्ता, अनीता गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूजा गुप्ता ,सर्वेश ,सावित्री आदि बहने मौजूद रही।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





