फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा एवं देहात के स्कूलों में आज बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाए गए , जहां हवन पूजन कर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना छात्र छात्राओं अभिभावकों टीचर्स ने की ।
बी आर पब्लिक स्कूल नगर में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम मना जहां छात्र छात्राओं हवन पूजन कर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की , इस दौरान संस्थापक सौदान सिंह, लवकेश, कारण सिंह ,नीतू निधि शर्मा ,, मुस्कान, काजल , अमर कौशल , अंश कौशल , राजेश कौशल समेत कई मौजूद रहे ।
कस्बा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र छात्राओं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की , इस मौके पर प्रधानाध्यापक उम्मेद सिंह,साहूकार सिंह समेत कई मौजूद रहे।
दुलारा रोड स्थिति रासा इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान चेयरमैन रिशु अग्रवाल, कॉर्डिनेटर नवीन कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे
एम बी डी कॉलेज दूरा में बसंत पंचमी और नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई संस्था प्रवंधक डॉ अब्दुल जब्बार उर्फ़ भूरी सिंह व प्रधानाचार्य डॉ एस पी वर्मा ने माँ सरस्वती व नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर चौ फ़ौरन सिंह तुलाराम कहरवार अरविन्द चाहर अमित कुमार रवि चाहर राम कुमार एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे ।
विमला देवी में पीले फूलों से की मां सरस्वती की पूजा
फतेहपुर सीकरी। ग्राम दुलारा स्थित विमला देवी कॉलेज में छात्र छात्राओं ने पीले फूलों से मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया , कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम सिंह ने छात्रों को बताया कि बसंत पंचमी पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन मां सरस्वती परम ब्रह्म के प्रकृति रूप में अवतरित हुई थीं ,देवी के हाथ में वीणा और चेहरे पर अत्यंत ही तेज झलक रहा था। ये देवी मां सरस्वती थीं ,भारतीय गणना के अनुसार वर्ष भर में आने वाली ऋतुओं में वसंत को ऋतुराज माना गया है और वसंत पंचमी के दिन से वसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक अभिषेक फौजदार ,विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य फौजदार ,प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ,राम सिंह तारेश शर्मा अंशिका श्रीवास्तव,बबिता मित्तल,पिंकी,आस्था हिंडौनिया,रेनू आदि मौजूद रहें ।





