बरेली। जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हंसी-खेल में चचेरी बहन की पिटाई ने कथित रूप से उसकी जान ले ली। 18 वर्षीय शिवानी की मौत के बाद पिता हरपाल सिंह ने ताऊ-ताई, तहेरे भाई-बहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की तहरीर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है और परीक्षण के लिए लैब भेजा जाएगा।
पुलिस के अनुसार, पिंदारी अभय चंद गांव में दो सगे भाईयों हरपाल सिंह की पुत्री शिवानी और मोहनलाल के बच्चे खेल-खेल में हंसी-मजाक कर रहे थे। इस दौरान मोहनलाल के बच्चों ने शिवानी को पीट दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। दो दिन बाद रविवार को शिवानी की मौत हो गई।
इस घटना के बाद पिता हरपाल सिंह ने तहरीर दी कि मोहनलाल, भाभी टिकोली, भतीजे रिंकू व अंशू और भतीजी नीरज ने शिवानी को पीटा। जब शिवानी की बड़ी बहन रीना बचाने आई, तो उसे भी पीट दिया गया और वह घायल हो गई।
प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं आया है। शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे जांच हेतु लैब भेजा जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।