फतेहाबाद/आगरा: बमरौली कटारा थाना पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष हरीश शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा है और उसके पास अवैध पिस्तौल होने की जानकारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक घबराकर तेज कदमों से आगे बढ़ने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आर्यन शुक्ला उर्फ गुन्नु निवासी साकेत नगर, कस्बा व थाना फतेहाबाद बताया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध 32 बोर की पिस्तौल, एक 32 बोर कारतूस तथा 315 बोर का एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी हथियार लेकर कहां और किस उद्देश्य से जा रहा था।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





