फतेहाबाद/आगरा: बमरौली कटारा पुलिस ने मंगलवार की रात चैकिंग के दौरान चोरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थाना प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक विश्वजीत राणा और आशीष तिवारी पुलिस बल के साथ मदरा अंडरपास के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2–3 दिसंबर की रात गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक युवक आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के ज़ीरो प्वाइंट से होते हुए बाह की तरफ ले जाने वाला है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत एक्सप्रेसवे के ज़ीरो प्वाइंट पर पहुंची और बेरियर लगाकर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद हाईवे की स्ट्रीट लाइटों में एक युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह घबराकर वाहन मोड़कर आगरा की तरफ भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजीव पुत्र दयाराम निवासी जेवर खादर, थाना जेवर, जिला गौतमबुद्ध नगर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। ट्रैक्टर के कागजात मांगने पर संजीव संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 2/3 दिसंबर की रात आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड किनारे स्थित बिल्डिंग मैटेरियल गोदाम का ताला तोड़कर यह ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की थी।
चोरी में उसके साथी धांधू पुत्र धनश्याम निवासी नत्थापुरा झोलियां, पिनाहट, और उसका एक अन्य साथी भी शामिल थे। संजीव ने बताया कि वह एक कंपनी में ट्रैक्टर डिलीवरी का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध हथियार कब्जे में ले लिए हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





