मथुरा जनपद की मांट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगला मोजी निवासी 24 वर्षीय गौरव पुत्र नरोत्तम सिंह की 18 जुलाई को गोली मारकर एवं ईंटों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष नरेश सिंह के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि बहुजन समाज पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जिलाध्यक्ष श्री नरेश सिंह ने मौके से ही उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने, मुआवजा दिलाने एवं दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे प्रमुख नेताओं में बसपा के आगरा मंडल प्रभारी दारा सिंह आज़ाद,जितेन्द्र कर्दम,जिला प्रभारी हेमेंद्र कुमार, रामबाबू गौतम,भाईचारा कमेटी पिछड़ा वर्ग जिला संयोजक ओमप्रकाश बघेल,जिला महासचिव पवन बघेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, कार्यालय प्रभारी मुनेंद्र निगम, , बामसेफ जिला संयोजक खेमचंद, मांट विधानसभा प्रभारी राजेश बघेल, बनवारी लाल छीनपराई, पूर्व जिला महासचिव एम. एस. गौतम, गोवर्धन विधानसभा प्रभारी राजाराम निगम, बलदेव विधानसभा प्रभारी सुरेश बाबू, चंद्रपाल प्रधान, विवेक सिंह, डॉ. सी.पी. सागर, तेज सिंह, राजवीर सिंह, बनवारी लाल कोलना सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version