बस्ती। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक श्री बाबू बालेश्वर लाल की जयंती गुरुवार को टाटा मोटर्स के गोटवा के सभागार में मनाई गई। संस्थापक के जीवन और संगठन को लेकर किए गए संघर्ष को याद किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ संजय द्विवेदी रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी तथा संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार मिश्र ने किया
श्री द्विवेदी ने कहा कि बाबू बागेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकारों के लिए इस संगठन की नींव रखी और उनके द्वारा लगाया गया पौधा आज वट वृक्ष के रूप में बड़ी संख्या में प्रदेश और देश के हजारों पत्रकारों को संरक्षण देने का काम कर रहा है। वह जिस सोच को लेकर के आगे बढ़े थे आज संगठन की सभी जिला, मंडल और प्रदेश की इकाई उसको लेकर आगे बढ़ रही है। आज संगठन उत्तर प्रदेश के साथ आधा दर्जन से अधिक राज्यों में अपना विस्तार कर चुका है। उन्होंने पत्रकार हितों की रक्षा को लेकर हमेशा हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार रहता है उन्होंने संगठन के आगे के कार्यक्रमों और रणनीति के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संस्थापक कि यह सोच थी कि जो समाज के अंतिम बिंदु पर मौजूद लोगों की समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों तक पहुंचाने का काम करता है। उन ग्रामीण पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान दिलाने के लिए यह संगठन हमेशा खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर संगठन लगातार मुखर रहते हुए अपने अधिकार की रक्षा को लेकर सराहनीय प्रयास करता रहता है।
हाल के दिनों में विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, विधायक और उसके बाद सांसद को ज्ञापन देकर पत्रकारों की समस्याओं और सुविधाओं को लेकर संगठन मुखर हुआ है। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील से जुड़े पत्रकार दिलीप श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई।
गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अनिल कुमार पांडेय, केडी मिश्र, सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, मोहम्मद इदरीश सिद्दीकी, बृज किशोर यादव, राम जनक यादव, मोहम्मद शकील, अफजल कुरेशी, राकेश चौधरी, एम जाहिद, सत्यराम, उमेश कुमार दुबे, प्रेम सागर पाठक, महेंद्र उपाध्याय, संजय उपाध्याय, बेचू लाल अग्रहरि, चंद्रेश कुमार दुबे, अरुण मिश्र, अनिल श्रीवास्तव, रामकृपाल दुबे, डीके सिंह, बीके लाल, महेंद्र कुमार सोनी, दिनेश कुमार पटेल, योगेश्वर त्यागी, अरुण कुमार मिश्र, रंजीत पांडेय, रमन शुक्ल, विष्णु कुमार शुक्ल, ओमप्रकाश दुबे, जटाशंकर पांडेय, बृजेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, श्रवण कुमार पांडेय, देवेंद्र कुमार, रमेश चंद्र सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
हाल के दिनों में विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, विधायक और उसके बाद सांसद को ज्ञापन देकर पत्रकारों की समस्याओं और सुविधाओं को लेकर संगठन मुखर हुआ है। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील से जुड़े पत्रकार दिलीप श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई।
गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अनिल कुमार पांडेय, केडी मिश्र, सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, मोहम्मद इदरीश सिद्दीकी, बृज किशोर यादव, राम जनक यादव, मोहम्मद शकील, अफजल कुरेशी, राकेश चौधरी, एम जाहिद, सत्यराम, उमेश कुमार दुबे, प्रेम सागर पाठक, महेंद्र उपाध्याय, संजय उपाध्याय, बेचू लाल अग्रहरि, चंद्रेश कुमार दुबे, अरुण मिश्र, अनिल श्रीवास्तव, रामकृपाल दुबे, डीके सिंह, बीके लाल, महेंद्र कुमार सोनी, दिनेश कुमार पटेल, योगेश्वर त्यागी, अरुण कुमार मिश्र, रंजीत पांडेय, रमन शुक्ल, विष्णु कुमार शुक्ल, ओमप्रकाश दुबे, जटाशंकर पांडेय, बृजेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, श्रवण कुमार पांडेय, देवेंद्र कुमार, रमेश चंद्र सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।





