अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा छेड़ दी है। यहां एक शादीशुदा महिला से मिलने उसके प्रेमी के पहुंचने के बाद जो घटनाक्रम शुरू हुआ, उसका अंत दोनों के निकाह के रूप में हुआ—वह भी पूरे गांव की मौजूदगी और परिवार की सहमति के साथ।
जानकारी के अनुसार, गांव का निवासी आलीम पुत्र मुनीर देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुँचा था। अंधेरे में घूमते देख ग्रामीणों ने उसे पहले चोर समझ लिया, लेकिन वह किसी तरह उनसे बचकर महिला के घर तक पहुँच गया। महिला ने उसे बेड के अंदर छिपा दिया, लेकिन घरवालों और ग्रामीणों को शक हुआ तो बेड की तलाशी ली गई, जहाँ से आलीम पकड़ में आ गया। इसके बाद मामला पूरे गांव में फैल गया और हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना महिला के ससुर ने पूराकलंदर थाने में दी, जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। पूछताछ के दौरान जब बातचीत हुई तो हैरान करने वाली बात सामने आई—महिला का पति, जो विदेश में रहता है, उसने फोन पर ही अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के निकाह के लिए सहमति दे दी। उसने दोनों को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएँ भी भेजीं। यही नहीं, महिला के ससुर ने भी इस निकाह पर खुशी जताते हुए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न किए जाने की लिखित अपील पुलिस को दे दी।
इसके बाद गांव वालों की मौजूदगी में आलीम और महिला का निकाह संपन्न कराया गया, जिसे ग्रामीण आपसी सहमति और समझदारी का एक अनोखा उदाहरण बता रहे हैं। पूरा गांव इस अप्रत्याशित लेकिन शांतिपूर्ण समाधान से हैरान भी है और प्रसन्न भी।





