फतेहाबाद/आगरा: मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रीमती रामदुलारी देवी इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दरोगा छेदीलाल ने छात्राओं को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं उपनिरीक्षक ट्विंकल भाटी ने बताया कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को मानसिक, शारीरिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें समाज में आत्मनिर्भर बनाना है।
उपनिरीक्षक छेदीलाल ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एंबुलेंस सेवा 108, और 181 महिला हेल्पलाइन जैसे टोल-फ्री नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।इस अवसर पर उपनिरीक्षक राधेश्याम कालेज के उमाशंकर जादौन, श्रीओम जादौन, डॉली गुप्ता, लाखन सिंह सहित विद्यालय स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता