खेरागढ़/आगरा। सोमवार को डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा ने एसीपी खेरागढ़ प्रीता दुबे और चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग गुड्डू के साथ मिलकर थाना खेरागढ़ क्षेत्र के सैंया तिराहे पर ‘यातायात माह-2025’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बिना हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निःशुल्क 50 हेलमेट वितरित किए गए, जबकि हेलमेट पहनकर चलने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

डीसीपी अतुल शर्मा ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा का साधन हैं, इनके उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतें कम की जा सकती हैं।

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि नगर पालिका और पुलिस मिलकर सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। एसीपी प्रीता दुबे ने कहा कि युवा पीढ़ी को जिम्मेदार ड्राइविंग अपनाकर दूसरों के लिए उदाहरण बनना चाहिए।

सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था और निगरानी को मजबूत किया जा सके। पुलिस टीम ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम में ईओ मोहम्मद रजा, थानाध्यक्ष मदन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version