खेरागढ़/आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर नगर पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार खेरागढ़ सतेंद्र कुमार ने की। बैठक में चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग गुड्डू और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा भी मौजूद रहे।
बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ विशेष पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। तहसीलदार सतेंद्र कुमार ने नगर पंचायत कर्मियों से अपेक्षा की कि वे इस अभियान में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची में सुधार कार्य समय पर और प्रभावी तरीके से संपन्न हो सके।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने भी नगर पंचायत कर्मचारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के साथ मिलकर कार्य करने और सहयोग देने की अपील की
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

