फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद श्रीहरि धाम से प्रख्यात कथा व्यास- आचार्य श्री रामनजर जी महाराज (पूज्य श्रीहरि जी महाराज) ने बताया कि इस बार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा तिथि दिनांक 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 से लेकर दिनांक 9 अगस्त 2025 को दोपहर 2:24 तक रहेगी उदया तिथि होने के कारण दिनांक 9 अगस्त 2025 शनिवार को ही रक्षाबंधन मान्य होगा

परम श्रद्धेय आचार्य श्री ने बताया कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त प्रातः काल 7:30 बजे से लेकर दोपहर 2:24 तक शुभ है अभिजित मुहूर्त की शुभ वेला दोपहर 11:56 से 12:49 तक विशेष शुभ है उदया तिथि पूर्णिमा होने के कारण शाम तक भी रक्षाबंधन करने में कोई दोष नहीं है

रक्षाबंधन का मंत्र 

येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबल।
तेन त्वं प्रति बध्नामि रक्षे माचल माचल:।।

आचार्य जी ने बताया रक्षाबंधन द्विजौं का प्रमुख त्यौहार है इस दिन श्रावणी उपाकर्म करने का विधान है द्विजौं को चाहिए कि प्रात:काल किसी नदी के तट पर जाकर पंचगव्य एवं सप्तमृतिका से स्नान करें नवीन यज्ञोपवीत धारण करे पंचगव्य का प्रासन करें हेमाद्रि संकल्प कर संध्योपासन बृहद सूर्योपस्थान एवं पितरों का तर्पण करें एक वर्ष तक धारण करने के लिए यज्ञोपवीतौं का पूजन करें।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version