गंभीर रूप से घायल जलदेवी कर रही जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत

फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा क्षेत्र के ग्राम बिहारी का पूरा में घर में घुसे एक युवक ने कुल्हाड़ी से एक महिला पर हमला बोल दिया जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं उसको बचाने आए उसका पुत्र एवं भतीजे को भी गंभीर चोटें आई हैं ।इसके बाद  ग्रामीणों ने उसे दबोच कर पुलिस को सौंप दिया।

थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव बिहारी का पुरा में सोमवार रात उस समय दहशत फैल गई जब एक युवक अर्धनग्नावस्था में कुल्हाड़ी लेकर अचानक बलराम पुत्र रामऔतार के घर में घुस आया। घर में मौजूद महिला जलदेवी ने विरोध किया तो युवक ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

मां को बचाने पहुंचे बेटे बलराम पर भी हमलावर ने हमला बोल दिया। शोर सुनकर पास में मौजूद तयेरे भाई रामनरेश पहुंचे तो उन्हें भी कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह हमलावर को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।घायल जलदेवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। और वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।

बलराम और रामनरेश को भी चोटें आई हैं। गंभीर अवस्था में सभी घायलों को उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से गंभीर अवस्था में जल देवी को आगरा रेफर कर दिया गया। जहां वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही हैं।

इंस्पेक्टर निबोहरा जय नारायण सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक राजवीर सिंह उर्फ धांसू निवासी सरेंधी, थाना जगनेर का रहने वाला है। वह मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस के अनुसार, राजवीर अपने परिजनों के साथ फतेहाबाद के गांव गढ़ी मोहनलाल रिश्तेदारी में आया था और मंगलवार को इलाज के लिए आगरा ले जाने की तैयारी थी, लेकिन रात में वह अचानक घर से निकल गया और घटना को अंजाम दे दिया।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में थाना निबोहरा में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version