फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया के जाहरवीर बाबा मंदिर से घंटा चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने सलेमपुर मुड़िया  साइकिल ट्रैक से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पीतल के घंटे, तमंचा कारतूस एवं एक बाइक बरामद की है।

एसओ निबोहरा जय नारायण सिंह के मुताबिक गत 25 अगस्त को विश्वनाथ पचोरी द्वारा थाना निबोहरा में तहरीर दी गई थी कि 23 अगस्त की रात को ग्राम नगरिया के जाहरवीर बाबा मंदिर से चार बड़े व छोटे पीतल के घंटे चोरी हो गए थे।

इस मामले में  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सलेमपुर मुड़िया के साइकिल ट्रैक के पास से मुकेश कुमार पुत्र सुखराम निवासी नगला बिन्न विनय नगर बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद,   रामसनेही पुत्र महावीर निवासी धारीआई निबोहरा, योगेश उर्फ जुगनू पुत्र राम हरि निवासी बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से 4 घंटे पीतल के तथा एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद की। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मंदिर से घंटे चुराए थे तथा उन्हें बेचने जा रहे थे। आरोपियों पर अन्य थाना में भी मुकदमे दर्ज हैं।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version