फतेहाबाद/आगरा: सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अनिल कुमार ने गुरुवार को थाना फतेहाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों व उपनिरीक्षकों से असलाहों के नाम पूछे और हथियारों को खोलने व बंद करने की प्रक्रिया का परीक्षण भी किया। अभिलेखों की जांच में उन्होंने संतोष जताया, हालांकि कई बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता बताई।
एसीपी ने क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रतापपुरा, बाबा की तिवरिया, नयापुरा खंडेर और सिकरारा मोड़ को दुर्घटना संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया। इन स्थानों पर निगरानी व जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जिसकी कमान उपनिरीक्षक शिवप्रकाश सिंह को सौंपी गई है। उन्हें वाड़ी-वन कैमरा उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से वे प्रतिदिन क्षेत्र में रहकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।
रात्रिकालीन गश्त को सुदृढ़ बनाने के लिए चीता मोबाइल, प्रभारी निरीक्षक की टीम और दोनों चौकियों के प्रभारियों को रिफ्लेक्टर जैकेटें उपलब्ध करा दी गई हैं। एसीपी ने निर्देश दिया कि रात में गश्त के दौरान इन्हें अनिवार्य रूप से पहना जाए, ताकि सड़क पर पुलिस की उपस्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति से जुड़े मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और देर से कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
थाने में उपनिरीक्षकों की संख्या अधिक होने के बावजूद पिस्टलों की कमी पाए जाने पर एसीपी ने प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान को तत्काल उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने सभी उपनिरीक्षकों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था तथा जनसुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

