मथुरा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत शनिवार को थाना छाता पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर मौके पर ही किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर एएसपी ग्रामीण ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर एक सप्ताह में निराकरण के निर्देश दिए।थाना समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
