आगरा: बाह विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत भरी खबर दी है। लंबे इंतजार के बाद बाह-ऊदी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को आधिकारिक मंजूरी मिल गई। 34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क परियोजना क्षेत्र की लाइफलाइन साबित होगी, जो ग्रामीण कनेक्टिविटी, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगी।
परियोजना की घोषणा के साथ ही सांसद राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह सड़क सिर्फ यातायात की सुविधा नहीं, बल्कि बाह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार बनेगी।” कार्य की निविदा प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी और 18 महीनों में परियोजना पूरी करने का लक्ष्य है।
परियोजना की मुख्य विशेषताएं
- लंबाई: 22 किलोमीटर (बाह से ऊदी तक)
- चौड़ाई: वर्तमान 3.5 मीटर से बढ़कर 7 मीटर (दो लेन)
- फीचर्स: ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट्स, साइन बोर्ड, 5 पुलिया का पुनर्निर्माण
- लाभार्थी: बाह, पिनाहट, ऊदी सहित 40+ गांवों के 1.5 लाख से अधिक लोग
सांसद चाहर ने बताया, “यह मार्ग आगरा, बाह और बटेश्वर जैसे प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ेगा। पर्यटक अब ताजमहल से सीधे बटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।” इससे लोकल इकॉनमी को बूस्ट मिलेगा – होटल, गाइड, हैंडीक्राफ्ट और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में हजारों नए रोजगार सृजित होंगे।
ग्रामीणों की खुशी, व्यापारियों में उत्साह
बाह के स्थानीय व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा, “सड़क खराब होने से माल ढुलाई में 2-3 घंटे लगते थे। अब समय और डीजल बचेगा, व्यापार बढ़ेगा।” ऊदी गांव की सरपंच सुनीता देवी ने बताया, “स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और किसान – सभी को राहत मिलेगी।”
मुख्यमंत्री का डेवलपमेंट विजन
सांसद चाहर ने इसे प्रदेश सरकार के डेवलपमेंट मिशन का जीवंत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है। बाह-ऊदी मार्ग के बाद अब बटेश्वर-जैतपुर और पिनाहट-फतेहाबाद मार्गों की भी फाइल मंजूरी के अंतिम चरण में है।”

