मथुरा।अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कोरई, किरावली, जनपद आगरा में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह एवं कक्षा नौ में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
           सहायक श्रमायुक्त एम.एल.पाल ने बताया की अटल आवासीय विद्यालय सीबीएसई पैटर्न पर आधारित पूर्णतः आवासीय शिक्षण संस्थान है, जिसमें बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास की व्यवस्था है। विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा के साथ यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तकें, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
          विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कुल 160 सीटें एवं कक्षा 9 के लिए 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें पूर्व से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित है। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आगरा मंडल के सभी जनपदों के श्रम कार्यालयों एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। संबंधित जनपद की एनआईसी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किए जा सकते है। आवेदन 31 जनवरी तक शाम 5 बजे तक प्राप्त एवं जमा किए जा सकेंग। प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित होगी।

यह है पात्रता

01. ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक हों और 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष की बोड सदस्यता पूर्ण कर चुके हों। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे।

02. कोविड़ से अनाथ हुए वे बच्चे, जिनका पंजीकरण महिला एवं बाल विकास विभाग में हो अथवा जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के अंतर्गत पात्र हों।

03. आयु सीमा के अनुसार कक्षा 6 के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से पहले एवं 31 जुलाई 2016 के बाद न हुआ हो। वही कक्षा 9 के लिए जन्म तिथि 1 मई 2011 के बाद न हो।

04. कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अभ्यार्थी का कक्षा 5 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना जरूरी है। कक्षा 9 में प्रवेश हेतु 8 उत्तीर्ण अथवा कक्षा 8 में अध्ययनरत होना जरूरी है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version