फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सामरा दाउदपुर रोड पर करीब तीन बीघा खेत के पशुओं के चारे में गांव के ही व्यक्ति पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए किसान ने थाना सीकरी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है । पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
ग्राम पंचायत सामारा निवासी रामवीर सिंह पुत्र ईश्वरी प्रसाद ने थाना सीकरी में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी समरा और दाउदपुर रोड पर करीब तीन बीघा खेत की करब के पुंज लगे हुए थे , करब पुंज में गांव के ही जगदीश पुत्र लालाराम ने रंजिशन आग लगाकर पशुओं का चारा जला दिया ,आग से खेतों के किनारे खड़ी गेहूं की फसल भी झुलस गई। पुलिस ने पीड़ित किसान को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

