फतेहपुर सीकरी/आगरा। उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी द्वारा कस्बा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामजीलाल शर्मा में बीएलओ के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ को मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर और पूर्ण शुद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम नीलम तिवारी ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा प्राप्त फॉर्मों के सही तरीके से भराव एवं संकलन का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की त्रुटि, लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा।

एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य संवेदनशील प्रकृति का होता है, इसलिए सभी बीएलओ अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर किसी बीएलओ द्वारा लापरवाही पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी शामिल हो सकती है।

बैठक के दौरान एसडीएम ने अभियान से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए और सभी को क्षेत्र में उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का पालन करने के लिए कहा। प्रशासन ने उम्मीद जताई कि विशेष पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से पूरा किया जाएगा।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version