फतेहाबाद/आगरा। जुम्मे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। इस दौरान थाना फतेहाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। इस दौरान एसीपी के नेतृत्व में कस्बे में पैदल मार्च भी निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों चल रहे अफवाहो के दौर के बीच कस्बा फतेहाबाद में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने थाने में जुम्मे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की एक बैठक बुलाई। बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा दिया। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की के किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें तथा शांतिपूर्वक नमाज अदा करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस को सूचना दें। जिससे उस समय रहते निपटा जा सके। इसके बाद एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे कस्बे में एक पैदल मार्च निकाला गया जुम्मे की नमाज के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता