किरावली/आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में सावन शुरू होते ही एक मंदिर में तोड़फोड़ कर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के गुस्से को शांत किया।


मिढ़ाकुर में भाजपा नेता तेज सिंह सोलंकी का घर है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर 20 साल पुराना मंदिर बना हुआ है। मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां रखी हुई हैं। रोजाना मोहल्ले के करीब 150 लोग यहां पूजा करने आते हैं। 

शनिवार सुबह चार बजे श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने आए। मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को टूटा देखा। शोर सुनकर अन्य लोग भी आ गए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस के द्वारा आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

_______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version