गुरसरांय की होनहार बिटिया ने झांसी जिले में लहराया परचम, बैटरी रोबोट मॉडल को मिली सराहना

रिपोर्ट 🔹रोहित साहू

गुरसरांय (झांसी)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (भारत) के तत्वावधान में 24 जुलाई को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, झाँसी में इंस्पायर अवार्ड 2024-25 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में संपूर्ण झांसी जिले से 177 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 14 छात्रों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस उपलब्धि में गुरसरांय की अंजली ने चौथा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

अंजली, जो कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गुरसरांय में कक्षा 10 की छात्रा हैं, ने “बैटरी रोबोट” मॉडल प्रस्तुत किया जिसका उपयोग सफाई व्यवस्था में किया जा सकता है। यह मॉडल विज्ञान की प्रवक्ता मनीषा कुमारी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजूलता स्वर्णकार ने अंजली की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, बीएसए विपुल शिवसागर, डीआईओएस रती वर्मा, इंस्पायर अवार्ड जिला नोडल प्रभारी अजय अनुरागी, जिला समन्वयक निर्भय सिंह, तथा कॉलेज प्रधानाचार्य निधि चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

_______________

Exit mobile version