रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता

अलीगंज/एटा। स्वास्थ्य विभाग ने अलीगंज क्षेत्र में चल रहे फर्जी क्लिनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अवैध क्लिनिकों को सील कर दिया। एसीएमओ आरसीएच डॉ. सुधीर मोहन के नेतृत्व में हुई छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार्रवाई की भनक लगते ही कई फर्जी डॉक्टर क्लीनिकों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नदराला में चार फर्जी क्लिनिक – प्रतीभान, रिजवान, अहमद अली और सद्दाम द्वारा संचालित केंद्रों को सील किया, जबकि नगला भज्ज में डॉ. जयप्रकाश द्वारा चलाए जा रहे फर्जी क्लिनिक को भी बंद कराया गया।

बताया जा रहा है कि ये क्लिनिक न तो किसी आधिकारिक पंजीकरण में थे और न ही डॉक्टरों के पास किसी तरह की वैध मेडिकल डिग्री। बावजूद इसके ये मरीजों का इलाज कर रहे थे, जिससे लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही थी।

एसीएमओ डॉ. सुधीर मोहन ने जानकारी दी कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में भी खलबली मच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द ही अन्य इलाकों में भी अभियान चलाने की तैयारी में है।

________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version