मथुरा। मथुरा की होनहार छात्रा अनाहिता शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर की बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा अनाहिता का चयन स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा स्थित स्लोवाक टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रिसर्च इंटर्नशिप के लिए हुआ है। यहां वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबर मैट्रिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों पर शोध कार्य करेंगी। अनाहिता मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने निरंतर परिश्रम को दिया। अनिल शर्मा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “मथुरा से निकलकर स्लोवाकिया पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन अनाहिता की दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत ने इसे संभव बनाया।”
