फतेहपुर सीकरी/आगरा। विश्व धरोहर फतेहपुर सीकरी में शनिवार को सुरक्षा कर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। ऐतिहासिक इमारत के अंदर चौपड़ स्थल पर एक टूरिस्ट का नोटों से भरा बैग मिला। सूचना मिलते ही सुरक्षा जवान निरंजन सिंह ने बैग को अपने कब्जे में लिया और सिक्योरिटी कमांडर मुकेश यादव की मौजूदगी में, सीए दिलीप कुमार के निर्देश पर उसे पर्यटक को सुपुर्द कर दिया।
बैग पाकर पर्यटक अंकित (पति दीपक) काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों और विभाग की ईमानदारी की सराहना करते हुए एक सकारात्मक फीडबैक भी दर्ज कराया।
पर्यटक ने कहा कि इस तरह की ईमानदार कार्यशैली से भारत की छवि और भी बेहतर बनती है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी सुरक्षा कर्मियों की ईमानदारी और तत्परता की प्रशंसा की।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर