फतेहाबाद/आगरा: डौकी के थाना अध्यक्ष योगेश कुमार का आगरा के कमला नगर स्थानांतरण होने पर सोमवार को डोकी थाने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ।इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं डोकी क्षेत्र के गड़मान्य लोग मौजूद रहे।
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारियो के बड़े स्तर पर किए गए तबादलों के बाद डौकी थाना अध्यक्ष योगेश कुमार को आगरा के कमला नगर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है वही कमला नगर के थाना अध्यक्ष सुनीत शर्मा को डौकी थाना अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को डौकी थाने से योगेश कुमार की विदाई की गई।
इस दौरान पुलिसकर्मियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनकर उन्हें विदाई दी इस दौरान डोकी में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई। वही कभी चौकी प्रभारी नीरज बाबू के थाना प्रभारी मनसुखपुरा बनाए जाने पर उनको भी विदाई दी गई। इस दौरान नरेश धाकरे , भूरा हलवाई, संजीव धाकरे, छोटू प्रधान ,राकेश सिंह पूर्व प्रधान, राजेश कुशवाहा समेत अनेक गणमान्य लोगों एवं थाने के स्टाफ द्वारा उन्हें विदाई दी गई।
- रिपोर्ट – सुशील गप्ता

