फतेहाबाद/आगरा: डौकी के थाना अध्यक्ष योगेश कुमार का आगरा के कमला नगर स्थानांतरण होने पर सोमवार को डोकी थाने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ।इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं डोकी क्षेत्र के गड़मान्य लोग मौजूद रहे।

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारियो के बड़े स्तर पर किए गए तबादलों के बाद डौकी थाना अध्यक्ष योगेश कुमार को आगरा के कमला नगर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है वही कमला नगर के थाना अध्यक्ष सुनीत शर्मा को डौकी थाना अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को डौकी थाने से योगेश कुमार की विदाई की गई।

इस दौरान पुलिसकर्मियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनकर उन्हें विदाई दी इस दौरान डोकी में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई। वही कभी चौकी प्रभारी नीरज बाबू के थाना प्रभारी मनसुखपुरा बनाए जाने पर उनको भी विदाई दी गई। इस दौरान नरेश धाकरे , भूरा हलवाई, संजीव धाकरे, छोटू प्रधान ,राकेश सिंह पूर्व प्रधान, राजेश कुशवाहा समेत अनेक गणमान्य लोगों एवं थाने के स्टाफ द्वारा उन्हें विदाई दी गई।

  • रिपोर्ट – सुशील गप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version