अलीगंज/एटा। क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट कहा कि गांव की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रत्येक गांव में चौकीदार की तैनाती अनिवार्य है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि जिन गांवों में अभी तक चौकीदार तैनात नहीं है, वहां के प्रधान तत्काल लिखित रूप से जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि जल्द से जल्द चौकीदार नियुक्त किया जा सके।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था तभी सुदृढ़ होगी जब ग्रामीण भी सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके लिए उन्होंने गांव में टोली बनाकर निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। साथ ही, उन्होंने ग्राम प्रधानों को गांव के प्रमुख बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी तथा तकनीकी रूप से सुदृढ़ हो सके।

बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर, कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार, उप निरीक्षक नीता महेश्वरी, उप निरीक्षक कपिल कुमार एवं एसआई पंकजमणि सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version