झाँसी: भाई दूज के टीके के बाद ससुराल लौट रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमलाबाई और उनकी 17 वर्षीय पौत्री दुर्गेश की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हृदयविदारक यह घटना थाना चिरगांव इलाके में घटी, जहां स्कूटी और स्कूली वैन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्भाग्य से, यह हादसा उसी दिन हुआ जब दुर्गेश का भाई जन्मदिन मना रहा था। वैन चालक लखन राजपूत और 7 वर्षीय बच्चा हर्ष घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हादसे का विवरण: ओवरटेकिंग में खाई में गिरी वैन
घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे ग्राम बेहटा संत के पास हुई। चिरगांव के हिबिस्कस स्कूल की वैन बच्चों को लेकर बिछोदना से चिरगांव की ओर आ रही थी। एक ट्रॉली को ओवरटेक करने के प्रयास में वैन अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन खाई में गिर गई, जबकि स्कूटी सवार महिला और पौत्री भी मौके पर ही शिकार हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को चिरगांव सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने घायल चालक और बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज सागर रेफर कर दिया। मृतकों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। एसडीएम अवनीश तिवारी और थाना प्रभारी समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में वैन की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है।
दर्द भरा किस्सा: जन्मदिन के दिन बहन की मौत
मृतक कमलाबाई का मायका चिरगांव में था। वे भाई दूज का टीका करने और पौत्री दुर्गेश का जन्मदिन मनाने आई थीं। शुक्रवार सुबह ही वे अपने गांव सलेतरा (मध्य प्रदेश) लौट रही थीं, जब यह विपत्ति आ गई। दुर्गेश का भाई दूज के ही दिन अपना जन्मदिन मना रहा था, जिसकी खुशी अब परिवार पर शोक का पहाड़ बन गई। परिवार के सदस्य सदमे में हैं। एक परिजन ने बताया, “टीका करके खुशी-खुशी लौट रही थीं, लेकिन किस्मत ने साथ छोड़ दिया। बच्ची का जन्मदिन मनाने की खुशी अब आंसुओं में बदल गई।”
प्रशासनिक कार्रवाई और सुरक्षा पर सवाल
एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। वैन चालक के लाइसेंस और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और गश्त बढ़ाने की मांग की है। मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में स्कूली वाहनों से जुड़े हादसे बढ़े हैं, जैसे सागर में ट्रक टक्कर और भिलाई में वैन दुर्घटना, जो यातायात सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
- रिपोर्ट – नेहा श्रीवास






