फतेहाबाद/आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 36.400 पर विगत लखनऊ से मथुरा लौटते समय शुक्रवार सुबह तड़के एक एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक कमल सिंह पुत्र जगराम सिंह और उनके साथ गंगाराम पुत्र विजयपाल निवासी लाजपत नगर, थाना हाइवे मथुरा लौट रहे थे। तभी अचानक चालक को नींद की झपकी आने से एंबुलेंस आगे चल रहे अज्ञात वाहन से पीछे से जा भिड़ी।
हादसे के दौरान जोरदार टक्कर से एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वाहन में कोई मरीज मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, चौकी प्रभारी लुहारी देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को टोल प्लाजा पर भिजवाया गया।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद